राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई, जिससे ग्रामीणों में मातम पसरा हुआ है। मामला बगलबाड़ी पंचायत के वार्ड नंबर 12 का है, जहां 35 वर्षीय अंजू देवी के घर के ऊपर से गुजर रहा 11 हज़ार वोल्ट का तार टूटकर गिर गया। करंट लगने के कारण अंजू देवी और दो मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई।
जब यह हादसा हुआ, उस समय अंजू देवी अपने घर के किसी काम में व्यस्त थीं और घर में कोई अन्य मौजूद नहीं था। अंजू देवी के पति शनिचर्य अन्य राज्य में काम करते हैं। अंजू देवी अपने पीछे चार छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं। हादसे के वक्त जब तार टूटकर घर पर गिरा, तो पूरे घर में करंट फैल गया। बच्चों को बचाने की कोशिश में अंजू देवी खुद करंट की चपेट में आ गईं।
घटना के बाद नाराज़ परिजनों और ग्रामीणों ने किशनगंज जिले के मस्तान चौक के समीप सड़क पर प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर और कोचाधामन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेजा गया है।
बगलबाड़ी पंचायत के मुखिया सकील अहमद अंजुम ने बताया कि गांव में करीब 9 घरों के ऊपर से 11 हज़ार वोल्ट की बिजली की लाइन गुजरती है। इन तारों को हटाने के लिए कई बार बिजली विभाग को आवेदन दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुखिया ने जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों से घटना की जांच कराने, दोषियों पर कार्रवाई करने और मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।