सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
तुलसिया दक्षिण बस्ती गांव में बहादुरगंज पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर दो लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की और मौके से एक महिला आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार महिला के खिलाफ अवैध शराब बिक्री के आरोप में थाना कांड संख्या 374/24 दर्ज किया गया। मेडिकल जांच के बाद आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के तुलसिया दक्षिण बस्ती में अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिली थी। इसी आधार पर पुलिस बल द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान एक घर में छिपाकर रखी गई दो लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुई। साथ ही मौके से आरोपी महिला, अंजलि (पति पलटन), को गिरफ्तार कर लिया गया।
अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और पूर्ण शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन सुनिश्चित कर रही है। जनता से अपील है कि अवैध शराब से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।