राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज उत्पाद विभाग द्वारा लगातार जिले में शराब पीने व शराब तस्करी के विरुद्ध जांच अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, उत्पाद विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए बहादुरगंज थाना अंतर्गत दमदामा आदिवासी बस्ती में जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान के दौरान 2 लीटर चुलाई शराब बरामद की गई। साथ ही एक महिला को गिरफ्तार किया गया। दूसरी ओर, फरिमगोला चेक पोस्ट से शराब का सेवन करने के आरोप में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।