सारस न्यूज़ बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के अररिया-बहादुरगंज मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर मुस्लिम चौक के समीप तेज रफ्तार बोलेरो वाहन की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे तीस वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह हादसा होते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, और देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई।
मृतक युवक की पहचान मंतजीर अफ़फान (उम्र करीब 30 वर्ष), पिता मंसूर अमीन, निवासी अनारकली, कोचाधामन के रूप में हुई है। मंतजीर अफ्फान महादेवदिघी चौक के समीप अपना मकान बनाकर पिछले कुछ वर्षों से वहां रह रहे थे। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, मंतजीर आज सुबह नमाज पढ़ने के बाद मॉर्निंग वॉक के लिए अपने तात्कालिक आवास महादेवदिघी चौक से निकलकर मुस्लिम चौक तक आए थे। वापसी के दौरान सड़क पार करते समय अररिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने घर अनारकली ले गए। दूसरी ओर, बहादुरगंज पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है।