राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज शहर के रुइधासा प्रेमपुल के पास ओवरब्रिज के नीचे ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान खगड़ा कर्बला वार्ड नंबर 31 के निवासी बिलाल आलम, पिता गोरे आलम के रूप में हुई है। बिलाल प्लास्टिक चुनने का कार्य करता था।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह बिलाल आलम खगड़ा की ओर से आ रहा था, तभी तीव्र गति से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ में से किसी ने मृतक की पहचान की और पुलिस व परिजनों को घटना की सूचना दी।