सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज में मैची नदी में डूबने से एक नौजवान युवक लापता हो गया है। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, साथ ही इलाके में मातम पसरा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना सुखानी थाना क्षेत्र के तातपौआ पंचायत के गंभीरगढ़ की है। एक युवक मैची नदी में नहाने गया था और गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया। युवक की पहचान बुद्ध लाल हेंब्रम (उम्र – 25 वर्ष) के रूप में हुई है।
घटना के बाद नदी किनारे लोगों की भीड़ जुट गई और स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी डीएम और पुलिस प्रशासन को दी। डीएम विशाल राज के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और युवक की खोजबीन में जुट गई है। मौके पर एसएसबी के जवान और सुखानी थाना अध्यक्ष धर्मपाल कुमार अपने दल-बल के साथ पहुंचे और युवक की तलाश में लगे हुए हैं।
साथ ही जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों का आना-जाना लगा हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक के डूबने की सूचना मिलने के बाद जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और समाजसेवी लोगों ने उक्त स्थल पर पहुंचकर इसकी जानकारी ठाकुरगंज के अंचल अधिकारी को देने की कोशिश की, लेकिन उनके द्वारा फोन का कोई जवाब नहीं दिया गया। कई बार फोन मिलाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने पर जिला पदाधिकारी को इस घटना की सूचना दी गई।