राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी मासूम रज़ा ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने के बाद जब मासूम रज़ा बाहर निकले, तो समर्थकों ने फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान पूरे माहौल में उत्साह और जोश देखा गया।
नामांकन के बाद मासूम रज़ा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता बहादुरगंज का समग्र विकास होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था और बेरोजगारी की स्थिति चिंताजनक है, जिसे सुधारना उनका मुख्य लक्ष्य रहेगा।
