Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ओपन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अभय और अनिकेश ने जीता स्वर्ण पदक।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

पटना के रामदेव महतो सामुदायिक हॉल में आयोजित पांचवीं रामदेव महत्व मेमोरियल ओपन राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता, जो 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चली, में किशनगंज के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों, अभय कुमार और अनिकेश शर्मा ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।

ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ किशनगंज के सचिव अनवारूल हक ने बताया कि ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर और ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की।

संघ के अध्यक्ष मोहम्मद कलीमुद्दीन, उपाध्यक्ष मोहम्मद शम्स इम्तियाज, कोषाध्यक्ष मोहम्मद तसलीम, संयुक्त सचिव मोहम्मद अंजार आलम और संघ के अन्य सदस्यों ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा ताकि वे आगे और ऊंचाइयों तक पहुंच सकें और जिले का नाम गौरवान्वित कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *