राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज सदर अस्पताल में आए दिन मरीजों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ताजा मामला महिला ओपीडी का है, जहां इलाज के लिए घंटों कतार में खड़ी महिलाएं गर्मी और अव्यवस्था के कारण बेहद परेशान हैं।
इलाज के लिए पहुंची एक गर्भवती महिला ने बताया कि महिला चिकित्सक ने इलाज करने से इनकार कर दिया और कहा कि जब तक एसी या कूलर नहीं चलेगा, तब तक इलाज संभव नहीं है।

मौके पर मौजूद कई गर्भवती महिलाएं दर्द से कराहती नज़र आईं। किसी को चक्कर आ रहा था, तो कोई बुखार से पीड़ित थी।
महिला ओपीडी में तैनात महिला चिकित्सक ने भी स्वीकार किया कि कूलर और एसी दोनों बंद हैं, जिससे कार्य करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा, “गर्मी की वजह से हम खुद असहज महसूस कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में इलाज करना बेहद कठिन है। यहां उचित रूप से एसी या कूलर की व्यवस्था होनी चाहिए।