सारस न्यूज, किशनगंज।
कटिहार जिले के दौला पंचायत अंतर्गत पोरलावाड़ी गांव में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में आठ वर्षीय बच्ची और उसका पांच वर्षीय भाई नदी में डूब गए। बच्चों की पहचान गांव के ताजीमुल हक के पुत्र मोहम्मद तहशीन और पुत्री निश्वत अंजुम के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों मासूम बच्चे घर के पास महानंदा नदी किनारे खेलते हुए पानी में नहाने उतर गए थे। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। पास में मौजूद एक अन्य बच्चे ने जब दोनों को पानी में डूबते देखा, तो तुरंत गांव जाकर लोगों को जानकारी दी।
गांव के लोग मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरू की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। हालांकि शोकाकुल परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। बच्चों की असामयिक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। हर किसी की आंखें नम हैं और माहौल गमगीन है।