• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बेहतर प्रदर्शन करते हुए आयुष्मान कार्ड निर्माण के निर्धारित लक्ष्य को करें प्राप्त: जिला पदाधिकारी।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा विशेष महाभियान

शत-प्रतिशत लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने का है लक्ष्य

जनवितरण प्रणाली केंद्र, पंचायत भवन, और स्वास्थ्य संस्थानों के ओपीडी काउंटर पर होगा आयुष्मान कार्ड निर्माण

आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर करेंगी आयुष्मान कार्ड निर्माण

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु विशेष महाभियान को सफल बनाने के लिए जिलास्तरीय बैठक जिला कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने बताया कि पिछले अभियान में जिले ने आयुष्मान कार्ड निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने में सराहनीय प्रदर्शन किया था। इस बार 20 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक विशेष महाभियान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें किशनगंज जिले को बेहतर प्रदर्शन कर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना है।

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जन वितरण प्रणाली केंद्र संचालक, जीविका दीदियां, आशा कार्यकर्ता और एमओआईसी इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कैम्प स्थलों पर लाभुकों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों और आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए आवश्यक दस्तावेजों के प्रचार-प्रसार को प्राथमिकता दी जाए।

महाभियान के दौरान जिले के जन वितरण प्रणाली केंद्रों, पंचायत भवनों, सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के ओपीडी काउंटर पर आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया जाएगा। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लाभुकों का कार्ड बनाएंगी। अभियान के तहत फरवरी 2024 तक बने सभी राशन कार्डधारी परिवारों के प्रत्येक सदस्य का और आधार कार्ड के अनुसार 70 वर्ष पूर्ण कर चुके वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाया जाएगा।

अभियान के दौरान आयुष्मान कार्ड का निर्माण निःशुल्क होगा। इसके लिए लाभुकों को सरकारी और गैर-सरकारी दोनों माध्यमों से सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। बैठक में सिविल सर्जन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, डीपीसी आयुष्मान, सीएससी प्रतिनिधि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, और अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *