सारस न्यूज़, किशनगंज।
आदर्श थाना पुलिस ने चार साल से फरार एक वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरी के मामले में आरोपी शहीदूर रहमान बीते चार वर्षों से फरार था। पुलिस ने उसे लहरा चौक के निकट से गिरफ्तार किया।
शहीदूर रहमान के खिलाफ साल 2020 में टाउन थाना में चोरी का मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, मामला दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था।
सोमवार को पुलिस ने शहीदूर को गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में उसका मेडिकल परीक्षण कराया, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।