राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
स्वास्थ्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बुधवार को जिले के कई स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इसी क्रम में वे पौआखाली अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया। अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक से ओपीडी के दौरान आउटडोर में देखे गए मरीजों की स्थिति की जानकारी ली।
अपर मुख्य सचिव ने दवा वितरण कक्ष, प्रसव कक्ष, ऑपरेटर कक्ष, एंबुलेंस, स्टाफ रूम सहित मरीजों के बैठने के इंतजाम, बिजली, शुद्ध पेयजल के इंतजाम की जानकारी प्राप्त कर निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां पायी गई उसे सुधारने की कड़ी हिदायत दी है। अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने स्वास्थ्य केंद्र की सफाई व्यवस्था से काफी खिन्न नजर आए और मौके पर ही अस्पताल के चिकित्सक और कर्मचारियों पर बिफड़ते हुए पूरे अस्पताल परिसर और कमरों की साफ सफाई की भी सख्त हिदायत कड़ी है। उन्होंने अस्पताल में मौजूद चिकित्सक सहित बाकी कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी, दवा स्टॉक पंजी का भी अवलोकन किया। अपर मुख्य सचिव के निरीक्षण के दौरान अस्पताल के चिकित्सक और कर्मचारियों में हड़कम मचा रहा। इस निरीक्षण में अपर मुख्य सचिव के साथ सिविल सर्जन, ठाकुरगंज बीडीओ, एसडीपीओ, थानाध्यक्ष व अन्य विभागीय पदाधिकारी मौजूद थें।