Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सीमा सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क, ग्राम प्रतिनिधियों के साथ हुई अहम चर्चा।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ, ठाकुरगंज और दिघलबैंक प्रखंडों के नेपाल सीमा से सटे गांवों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। इसी को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने संयुक्त रूप से की।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में संबंधित प्रखंडों के ग्राम मुखियों से सीधे संवाद किया गया। बैठक में भारत-पाक सीमा पर वर्तमान तनाव को देखते हुए भारत-नेपाल सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी बरतने पर जोर दिया गया।

अधिकारियों ने मुखियों को निर्देश दिया कि यदि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि, घुसपैठ या असामान्य हलचल की सूचना मिले, तो वे तुरंत प्रशासन को अवगत कराएं। साथ ही, ग्रामवासियों को सतर्क और जागरूक करने की जिम्मेदारी भी मुखियों को सौंपी गई।

प्रशासन ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में गश्त तेज कर दी गई है और इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों का सहयोग बेहद आवश्यक होगा। व्हाट्सएप समूहों के माध्यम से सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया।

बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि किसी भी प्रकार की अनदेखी या लापरवाही को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला मानते हुए कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *