• Tue. Dec 9th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शहर में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, दी गई सख्त चेतावनी।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।


किशनगंज नगर परिषद द्वारा शहर को स्वच्छ, सुंदर और जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व नगर परिषद के सीईओ राहुल कुमार जायसवाल ने किया, जबकि स्वच्छता पदाधिकारी स्वरूपम राज भी मौके पर मौजूद रहे।

अभियान के दौरान नगर परिषद के विधि शाखा प्रभारी कमलेश कुमार, अविनाश पासवान, संजीव प्रमाणिक, राजेश कुमार, संतोष कर्ण सहित अन्य कर्मी सक्रिय रूप से शामिल थे। नगर परिषद द्वारा हाल के दिनों में लगातार अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

बताया गया कि इस अभियान के तहत मछमारा से खगड़ा मेला गेट तक के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पहले अतिक्रमणकारियों को समझाया और स्वेच्छा से सामान हटाने के लिए कहा, लेकिन चेतावनी के बावजूद जब वे नहीं माने, तो सख्ती बरतते हुए अतिक्रमण हटाकर सरकारी भूमि को मुक्त कराया गया।

गौरतलब है कि राज्यभर के कई जिलों में एक साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में किशनगंज में भी शहर को जाम मुक्त और सुव्यवस्थित बनाने के लक्ष्य से यह कार्रवाई की जा रही है।

शहरवासियों ने नगर परिषद के इस कदम का स्वागत किया। उनका कहना है कि कुछ लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा कर लेने से आम राहगीरों को काफी परेशानी होती थी, ऐसे में यह अभियान निश्चित रूप से सराहनीय कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *