राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज में अवैध पैथोलॉजी और नर्सिंग होम संचालकों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर शहर के चूड़ी पट्टी इलाके में आधा दर्जन से अधिक पैथोलॉजी और नर्सिंग होम सेंटरों पर छापेमारी की गई। इस दौरान पैथोलॉजी सेंटर की आड़ में चल रहे एक अवैध नर्सिंग होम का भी भंडाफोड़ हुआ। छापेमारी के दौरान वहां की स्थिति देखकर अधिकारी भी आश्चर्यचकित रह गए।
जिला प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से अवैध रूप से संचालित सेंटरों में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि जिले में कुकुरमुत्तों की तरह अवैध पैथोलॉजी और नर्सिंग होम खुल गए हैं, जहां खुलेआम मानकों का उल्लंघन करते हुए संचालन किया जा रहा था।
ADMO आदित्य कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक नर्सिंग होम और सात पैथोलॉजी सेंटरों को सील किया गया है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया कि कमलपुर पैथोलॉजी, कोचाधामन पैथ लैब, ए प्लस डायग्नोस्टिक सहित अन्य कई सेंटरों को सील कर अधिकारी अग्रतर कार्रवाई में जुटे हुए हैं।
इस मौके पर औषधि निरीक्षक राज कुमार रंजन समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
