सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई दो अलग-अलग लूट की घटनाओं के बाद बुधवार देर शाम पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार ने दोनों घटनास्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और शीघ्र मामले के उद्भेदन का आश्वासन दिया।
क्या है मामला?
- 1. हरिनगर वार्ड 07 लूट: मंगलवार को वीरेंद्र सिन्हा के घर दिन-दहाड़े दो अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर वीरेंद्र सिन्हा की पत्नी से लगभग 4.5 भरी सोने के जेवर लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
- 2. माइक्रो फाइनेंस कर्मी से लूट: बुधवार को बैसा जुरेल दहगांव के समीप समस्ता माइक्रो फाइनेंस के एक कर्मी से मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर ₹64,000 लूट लिए और फरार हो गए।
घटनाओं की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार और अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। इसी क्रम में बुधवार देर शाम पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने दोनों स्थानों का दौरा किया और पीड़ितों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
पुलिस प्रशासन जल्द ही अपराधियों को पकड़ने और मामलों का खुलासा करने के लिए जांच में जुटा हुआ है।