राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज शहर के लाइन खनका चौक स्थित अली ऑर्थो नर्सिंग होम का शुभारंभ हुआ। अली ऑर्थो नर्सिंग होम का समाजसेवी मास्टर एनुअल हक ने फीता काट कर शुभ उद्घाटन किया। इस दौरान अली ऑर्थो नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर अली हैदर ने बताया कि हड्डी रोग से संबंधित विभिन्न प्रकार का इलाज यहा उपलब्ध है। आधुनिक उपकरणों के द्वारा उपचार किया जाएगा। रोड एक्सीडेंट वह अन्य प्रकार के इमरजेंसी केस का उपचार यहां उपलब्ध है। मरीज को अन्य जिले व अन्य राज्य जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। मरीजो को विशेष प्रकार की सुविधा दी जाएगी।