राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज मुख्यालय के माझिया वार्ड नंबर 32 स्थित माझिया पुल पर एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। ई-रिक्शा में 1 क्विंटल 50 किलो मुर्गी लदी हुई थी। हालांकि, ई-रिक्शा चालक नदी में तैरकर अपनी जान बचाने में कामयाब हुआ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पुल कई वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है। पुल का पाया एक तरफ से नदी में धंस गया है, जिसके कारण आए दिन इस प्रकार के हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस पुल की मरम्मत कराई जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार के हादसे न हों।
हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत हरकत में आए और नदी से ई-रिक्शा को बाहर निकाल लिया। हालांकि, मुर्गियों को काफी नुकसान हुआ है। ई-रिक्शा चालक की जान बच गई, लेकिन उसकी मुर्गियों का नुकसान हो गया।
