राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में बुधवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित कर दीप जलाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी। जिला उपाध्यक्ष हरीराम अग्रवाल ने दिवंगत नेता की पूर्व में उनके द्वारा किए गए राज्य में कार्यों की सहारना की एवं उन्होंने कहा पार्टी ने एक सक्षम नेतृत्व करने वाला नेता की क्षति हुई है, इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में मनीष सिन्हा, अरविन्द मंडल, पंकज कुमार साहा, सुबोध माहेश्वरी, जय किशन प्रसाद, कमलेश शर्मा, पांडव महतो, प्रकाश कुमार, अंकित जैन, कौशल आंनद, आदि कार्यकर्ताओं ने श्रृद्धांजलि दी।