राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी विशाल राज की उपस्थिति में भ्रष्टाचार उन्मूलन और ईमानदारी, सत्यनिष्ठा, एवं पारदर्शिता बनाए रखने की शपथ ली। इसके तहत सभी ने नीतिपरक कार्य पद्धतियों को बढ़ावा देने और ईमानदारी की संस्कृति को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया।
प्रतिज्ञा में रिश्वत ना देने-लेने, पारदर्शिता, जिम्मेदारी और निष्पक्षता को बनाए रखने, कानून और नियमावली का पालन करने, कर्मचारियों के लिए नीति-संहिता अपनाने, उन्हें कार्य नियमों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक बनाने, समस्या समाधान और सूचना तंत्र का निर्माण करने और समाज के अधिकारों का संरक्षण करने का वचन लिया गया।
सभी ने मिलकर अपने कार्य में पारदर्शिता और सत्यनिष्ठा बनाए रखने का संकल्प किया, ताकि बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त और उन्नत बनाया जा सके। विदित हो कि दिनांक 28.10.24 से 03.11.24 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में पदाधिकारियों ने सत्यनिष्ठा के उच्चतम आदर्श के प्रति वचनबद्धता का संकल्प लिया।