राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
पवाखाली थाना क्षेत्र के कोल्हा बस्ती वार्ड नंबर 12 के पास एक नदी में लावारिस अवस्था में एक व्यक्ति का शव मिला है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। सदर अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मी ने बताया कि शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है और शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है।