राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज नगर परिषद द्वारा बुधवार को पश्चिम पाली से इमली गोला चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क किनारे सरकारी जमीन पर अवैध रूप से लगे दुकानों को हटाने के लिए नगर परिषद का बुलडोजर इस्तेमाल किया गया। अभियान में नगर परिषद के कर्मियों और सुरक्षा बलों ने मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
तीसरे दिन की कार्रवाई में 21,000 रुपये का चालान:
अभियान के तीसरे दिन नगर परिषद ने अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 21,000 रुपये का चालान काटा। साथ ही, अवैध रूप से कब्जा किए गए स्थानों को खाली करवाया गया।
अतिक्रमणकारियों को दी सख्त चेतावनी:
नगर परिषद ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि कोई दोबारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करता पाया गया, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना और सार्वजनिक संपत्ति को अतिक्रमण मुक्त करना है।
अभियान के तहत सड़क किनारे किए गए अवैध निर्माण और दुकानों को हटाकर यातायात को व्यवस्थित करने की कोशिश की गई। नगर परिषद ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण न करें और शहर की साफ-सफाई व सुव्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
