Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

वन स्टॉप सेंटर किशनगंज में केंद्र प्रशासक के रूप में रोशनी परवीन की नियुक्ति, जिलाधिकारी ने सौंपा नियुक्ति पत्र।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।


महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार (पटना) के निर्देशन में मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत संचालित वन स्टॉप सेंटर (OSC), किशनगंज में केंद्र प्रशासक के रिक्त पद पर श्रीमती रोशनी परवीन, पिता – श्री हैदर अली, का संविदा आधारित चयन किया गया है। यह पद पूर्णतः अस्थायी प्रकृति का है और इसमें कार्य के लिए मासिक मानदेय निर्धारित किया गया है।

इस संबंध में जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने उन्हें अपने कार्यालय कक्ष में नियुक्ति पत्र सौंपा और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ निभाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने निर्देशित किया कि पीड़ित महिलाओं एवं जरूरतमंदों को तत्काल सहायता पहुंचाना इस पद की प्राथमिकता होनी चाहिए।

डब्ल्यूसीडीसी (WCDC), किशनगंज के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी ने बताया कि यह नियुक्ति मिशन शक्ति योजना की दिशा-निर्देशिका तथा भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तय मापदंडों के अनुरूप की गई है। नियोजन जिला प्रशासन की शर्तों के अधीन रहेगा तथा इसमें EPF जैसी सुविधा भी उपलब्ध होगी।

प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार यह संविदा आधारित नियुक्ति होगी। यदि कार्य प्रदर्शन संतोषजनक नहीं पाया गया, तो नियोजन समाप्त किया जा सकता है। साथ ही, चयनित अभ्यर्थी को योगदान के समय चरित्र प्रमाण पत्र एवं चिकित्सकीय फिटनेस प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। नियोजन के समय सभी शर्तों से युक्त एक एकरारनामा भी किया जाएगा।

श्रीमती रोशनी परवीन को नियुक्ति पत्र जारी होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर जिला प्रोग्राम कार्यालय, ICDS, किशनगंज में योगदान देना अनिवार्य होगा। निर्धारित समयसीमा में योगदान नहीं करने की स्थिति में उनकी नियुक्ति स्वतः निरस्त मानी जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *