सारस न्यूज, वेब डेस्क।
किशनगंज सीजेएम कोर्ट ने अरवल जिले के वर्तमान पुलिस अधीक्षक डॉ. इमानुल हक मेंगनू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह कार्रवाई वर्ष 2023 में किशनगंज में एसपी के पद पर तैनाती के दौरान एक अधिवक्ता से कथित दुर्व्यवहार, अपशब्दों का प्रयोग और अभद्रता के मामले में दर्ज केस संख्या सी-113/2023 की सुनवाई के बाद की गई है।
कोर्ट ने आदेश दिया है कि वारंट की तामील किशनगंज सदर थाना प्रभारी और वर्तमान एसपी द्वारा सुनिश्चित की जाए। यह मामला उस समय का है जब डॉ. इमानुल हक किशनगंज के पुलिस अधीक्षक थे। अधिवक्ता द्वारा की गई शिकायत के आधार पर न्यायालय ने यह कार्रवाई की है।