सारस न्यूज, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत झीलझीली निवासी पिंकी देवी के मोबाइल चोरी और उस मोबाइल के फोन पे ऐप के माध्यम से 60 हजार रुपये की निकासी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी जाकिर उर्फ कादिर (पिता गफ्फार, निवासी लोहागड़ा) को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी के दौरान बहादुरगंज उपप्रमुख सलीम अख्तर पर आरोप है कि उन्होंने थाना परिसर में पहुंचकर आरोपी को छुड़ाने का दबाव बनाया और ऐसा न करने पर विधि-व्यवस्था भंग करने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 170 के तहत सलीम अख्तर को भी गिरफ्तार कर अनुमंडल दंडाधिकारी के समक्ष बंधपत्र भरने हेतु प्रस्तुत किया।
पुलिस की कार्यवाही और घटना का विवरण:
थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि 4 नवंबर 2024 को झांसी रानी चौक के पास पिंकी देवी का मोबाइल एक अज्ञात चोर ने टोटो से चोरी कर लिया था। इसके बाद चोर ने मोबाइल का उपयोग कर फोन पे के माध्यम से पीड़िता के खाते से 60 हजार रुपये निकाल लिए।
पीड़िता की लिखित शिकायत के आधार पर थाना कांड संख्या 335/24 दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान लोहागड़ा निवासी जाकिर उर्फ कादिर की संलिप्तता पाई गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया।
उपप्रमुख पर पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप:
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान बहादुरगंज के उपप्रमुख सलीम अख्तर थाना परिसर पहुंचे और आरोपी को छोड़ने का दबाव बनाने लगे। उन्होंने पुलिस को धमकी दी कि यदि आरोपी को नहीं छोड़ा गया तो वे विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करेंगे।