सारस न्यूज, किशनगंज।
जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार एडीएम (जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी) के द्वारा आगामी बिहार दिवस 2024 के सफल आयोजन के निमित्त विचार – विमर्श हेतु समीक्षात्मक बैठक सर्किट हाउस, किशनगंज में की गई जिसमें प्रभात फेरी, वाद विवाद, परिचर्चा निबंध लेखन, चित्रकला आदि पर चर्चा की गई। बिहार दिवस के मौके पर मुख्य समारोह स्थल में विकास मेला का आयोजन किया जाएगा जिसमें ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, कल्याण विभाग, जीविका, ऋण वितरण-सह-ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर केंद्र, शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, मेगा चिकित्सा शिविर, मद्यनिषेध, रेड क्रॉस एवं आदि से संबंधित स्टॉल लगाया जाएगा। साथ ही खेल-कूद बासगीत पर्चा व बंदोबस्ती पर्चा वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। बिहार दिवस के मौके पर सर्किट हाउस, डीएम कार्यालय एवं आवास के साथ-साथ सभी कार्यालयों को ब्लू लाइट से सजाया जाएगा। बिहार के गौरव गाथा पर आधारित एवं स्थानीय कलाकारों के प्रदर्शनी को दिखाया जाएगा साथ ही संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। जगह जगह पर सेल्फी प्वाइंट तैयार करने का भी निदेश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को कस्तूरबा गांधी स्कूल के बच्चों को प्राथमिकता देने का निदेश दिया गया। सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार सिंह को बिहार दिवस 2024 के सफल आयोजन हेतु प्रचार -प्रसार एवं फ्लैक्स लगाने हेतु निदेश दिया गया।
बैठक में एसडीएम, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सूचना एवम् जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सिविल सर्जन एवम् अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
