सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
असम के बोलपारा निवासी 14 वर्षीय किशोरी की लापता होने के मामले में बोलपारा थाना की पुलिस बहादुरगंज थाना पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से खोदागंज गांव से लापता किशोरी को सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
बोलपारा थाना से आई चार सदस्यीय टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 जनवरी 2025 को बोलपारा गांव की 14 वर्षीय किशोरी बाजार जाने के दौरान अचानक लापता हो गई थी। इस घटना के संबंध में किशोरी के पिता ने बोलपारा थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि लापता किशोरी बहादुरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत खोदागंज गांव में रह रही है। इसके बाद बोलपारा थाना की पुलिस ने बहादुरगंज थाना की सहायता से खोदागंज गांव में छापेमारी कर किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। बरामद किशोरी को असम पुलिस अपने साथ बोलपारा ले गई। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की। मामले की विस्तृत जांच जारी है।