• Fri. Dec 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

घर खाली न करने पर मारपीट, घर में लगाया आग,पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर लगाया न्याय की गुहार।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

जमीनी विवाद को लेकर मारपीट एक पक्ष के लोग हुए घायल, घर में लगाया आग। पीड़ित रोहित पासवान ने थाने में आवेदन देकर न्याय की लगाई गुहार। थाने में दिए गए आवेदन में पीड़ित रोहित पासवान, साकिन कजलामनी, किशनगंज के दिनांक 12 फरवरी को करीब 02:30 बजे दोपहर में अपने घर के दरवाजा पर बैठा था तभी अली जहांगीर,
,मो.इम्तियाज साकिन लाइन, खालिद साकिन- लहरा फुलवारी, सन्नी आर्या साकिन लाइन, मुदसीर साकिन लहरा, अमीत अग्रवाल साकिन- धर्मशाला रोड, किशनगंज अपने साथ 20-25 अन्य लोगों को लेकर आए, सभी के हाथ में लाठी, डंडा, रड था। पीड़ित रोहित पासवान ने बताया जहांगीर बोला साले दुसाध तुम यह जमीन खरीद कर दो तब बोला जमीन मेरा हैं, हम 30-35 साल से घर बना कर रह रहे हैं, खाली नहीं करेगें, तब इम्तियाज अपने हाथ में लिए लाठी से हमको अंधाधुन मारने लगा, अली जहाँगीर अपने हाथ में लाठी लेकर मेरे सर पर मारा जिससे मेरा माथा फट गया। मुझे बचाने मेरी पत्नी आई तो अली जहांगीर उसको धक्का देकर गिरा दिया, हल्ला हंगामा सुन के पास के अनिल पासवान, मो. शाहज़हां और अकिल बीच-बचाव करने आए तो अली जहांगीर ने लाठी से मो.शाहजहां के हाथ पर मारा जिससे उनका हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया एवं अनिल पासवान को मो. खालिद रड से मारने लगा जिससे उसके सर पर चोट लगी और खून बहने लगा तभी सन्नी आर्या हाथ में लिए गैलन से मेरे फूस के घर पर पेट्रोल छिटने लगा और अली जहांगीर मुदसीर को लाईटर देते हुए आग लगाने का हुकुम दिया तदपश्चात मुदसीर आग लागा दिया,जिससे मेरे घर का सारा सामान, अनाज, जेवर, कपड़ा, अलमीरा जल कर खाक हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *