Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला स्तर पर 10 छात्र-छात्राएं बनीं डिस्टिक टॉपर, लड़कियों ने मारी बाजी।

शाबनूर, उर्मिला, शाकिब ने टॉप थ्री में बनाई जगह।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

मैट्रिक परीक्षा के घोषित परिणाम में जिले से 13 छात्र-छात्राएं जिला स्तर पर टॉपर बने हैं। इस बार के परीक्षा परिणाम में लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। छह लड़कियां डिस्टिक टॉपर बनीं, जबकि सात लड़कों ने टॉप 10 में जगह बनाई है। ये सभी विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं हैं।

यूएचएस भोरादाह की शाबनूर ने 477 अंक प्राप्त कर फर्स्ट टॉपर का स्थान हासिल किया। नेशनल हाई स्कूल की उर्मिला कुमारी ने 475 अंक लाकर सेकंड टॉपर बनीं। कारकून लाल हाई स्कूल अलता हाट के शाकिब रेजा ने 474 अंक प्राप्त कर थर्ड टॉपर का स्थान पाया।

वहीं, इंटर हाई स्कूल के छात्र आशीष कुमार ने 463 अंक लाकर थर्ड टॉपर में जगह बनाई। एमएस बैंगना के वकार आलम ने 472 अंक प्राप्त कर फोर्थ टॉपर बने। यूएचएस भगाल के अबू बकर सिद्दीकी अंसारी ने 471 अंक पाकर पांचवें टॉपर का स्थान प्राप्त किया।

इंटर हाई स्कूल किशनगंज के अजमल हुसैन को छठा स्थान मिला, जिन्होंने 469 अंक प्राप्त किए। हाई स्कूल टेढ़ागाछ के अनुराग गुप्ता ने भी 469 अंक लाकर छठा स्थान साझा किया। रसल हाई स्कूल की ऋचा रानी और यूएचएस चकला घाट की निगार बेगम ने 468-468 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से सातवां स्थान पाया।

प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल की नीलोफर नाज ने 466 अंक लाकर आठवें स्थान पर जगह बनाई। कारकून लाल हाई स्कूल अलता हाट के फैसल और प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल ठाकुरगंज की अनुष्का कुमारी ने 465-465 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से नौवां स्थान हासिल किया। उच्च माध्यमिक विद्यालय धनगढा के ईश्वर चंद्र सिंह ने 464 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान पाया।

इंटर हाई स्कूल के शिक्षक सुभाष वर्मा और सुशील कुमार ने बताया कि पूर्व में इंटर के परिणाम में इसी स्कूल के चार छात्र-छात्राएं डिस्टिक टॉपर बने थे। अब इसी स्कूल से मैट्रिक के एक छात्र ने जिला टॉपर में स्थान पाया है। यह विद्यालय के लिए गौरव की बात है। टॉपर बनने से विद्यालय परिवार में उत्साह का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *