सारस न्यूज, वेब डेस्क।
किशनगंज जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत लहरा चौक स्थित कॉलेज रोड पर मंगलवार को एक छात्रा के अपहरण की कोशिश की सनसनीखेज घटना सामने आई है। घटना उस वक्त घटी जब छात्रा परीक्षा समाप्त कर कॉलेज से बाहर निकल रही थी। इसी दौरान एक अज्ञात युवक ने अचानक उसके पास आकर जबरन उसे उठाने की कोशिश की।
छात्रा ने विरोध करते हुए शोर मचाया, जिससे आसपास मौजूद लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों की सतर्कता और तत्काल प्रतिक्रिया के कारण आरोपी युवक को अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया गया। आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद डरी-सहमी छात्रा किशनगंज सदर थाना पहुंची और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ अपहरण की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ आसपास के लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह घटना न केवल इलाके में सनसनी फैलाने वाली रही, बल्कि छात्राओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर कई सवाल भी खड़े कर गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के ठोस इंतजाम की मांग की है।