Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मनरेगा भवन अलता में जागरूकता शिविर हुई आयोजित।

सारस न्यूज़, कोचाधामन ( किशनगंज)।

प्रखंड के कमलपुर पंचायत के मनरेगा भवन अलता में राष्ट्रीय विधिक सेवा केंद्र के तत्वधान में घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ एवं एमआरसी किशनगंज के सहयोग से जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता संजय कुमार श्रीवास्तव ने विधिक जानकारी के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

साथ ही ग्रामीणों के कई सारी विधिक समस्याओं को सुना एवं उसका समाधान बताया। इस अवसर पर पवन कुमार ने सुरक्षित प्रवास,बाल श्रम, महिला हिंसा को लेकर जानकारी दी। इस दौरान सोना दास ने बंधुआ मजदूरी,कार्य स्थल पर हो रहे हिंसा,नन पेमेंट ऑफ वेगेज,बाल श्रम इत्यादि मामले पर चर्चा किया। जन साथी फैसिलेटर अनीशा कुमारी के द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड के बारे मे जानकारी दी गई। आरसीएफ मु आजाद ने मजदूर हेल्पलाइन नंबर 180012011211 एवं महिला हेल्पलाइन नंबर 180030002852 को सार्वजनिक किया।इस जागरुकता शिविर में मुखिया अबू सलमान पैक्स अध्यक्ष तारीक अनवर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता संजय कुमार श्रीवास्तव,पवन कुमार,मु आजाद,सोना दास,अनीशा कुमारी, वार्ड सदस्य असगर अली,धीरन मंडल,गुलजार आलम सोनू,बीकेझा इत्यादि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *