सारस न्यूज, किशनगंज।
जिले के पात्र लाभुकों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से शनिवार को बुनियाद संजीवनी सेवा वाहन के माध्यम से किशनगंज प्रखंड अंतर्गत चकला पंचायत एवं भेड़ियाडांगी क्षेत्र में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान की अध्यक्षता जिला प्रबंधक श्रीमती नूरी बेगम ने की।
अभियान का मुख्य उद्देश्य बुनियाद केन्द्र द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं सहित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुँचाना था, ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभुक इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।
कार्यक्रम के दौरान लाभुकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं, परामर्श सेवाओं तथा बुनियाद केन्द्र से जुड़ी अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवश्यक पात्रता, जरूरी दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया के संबंध में भी जागरूक किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े पात्र व्यक्तियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता अभियान लगातार चलाए जाते रहेंगे।
