Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर किशनगंज में वृक्षारोपण, प्लास्टिक उन्मूलन एवं स्वीप कार्यक्रम के तहत जनजागरूकता अभियान आयोजित।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को किशनगंज समाहरणालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक उन्मूलन और मतदाता जागरूकता से संबंधित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी ने की, वहीं उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत वन प्रमंडल, अररिया के तत्वावधान में वृक्षारोपण अभियान के साथ हुई, जिसका नेतृत्व वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, किशनगंज ने किया। इस दौरान पदाधिकारियों, कर्मचारियों और नवमतदाताओं ने मिलकर पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

कार्यक्रम में “एकल उपयोग प्लास्टिक” (Single Use Plastic) के उन्मूलन तथा प्लास्टिक प्रदूषण से उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर भी विशेष चर्चा की गई। वक्ताओं ने प्लास्टिक के बढ़ते प्रयोग से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान को रेखांकित करते हुए जनता से इसके प्रयोग से बचने की अपील की। जिलाधिकारी ने इस दिशा में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने एवं जन-जागरूकता अभियानों को और अधिक प्रभावी बनाने की प्रतिबद्धता जताई।

इस अवसर पर निर्वाचन विभाग के विशेष अभियान “एक वोट – एक पौधा” के तहत जिले के आर.के. साहा महिला महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा भी पौधारोपण किया गया। इस अभियान के माध्यम से विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं एवं प्रथम बार मतदान करने वालों की भागीदारी सुनिश्चित की गई। कार्यक्रम में SVEEP कोषांग के नोडल पदाधिकारी रविशंकर तिवारी द्वारा नवमतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई।

वहीं, जिलाधिकारी के निर्देशानुसार तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस के नेतृत्व में जिले की सभी बाल विकास परियोजनाओं के अंतर्गत कार्यरत महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर ग्रामीणों को मतदान के अधिकार, उसकी महत्ता तथा पर्यावरणीय उत्तरदायित्व जैसे विषयों पर जागरूक किया गया।

इसके अतिरिक्त जिले के सभी आँगनबाड़ी केंद्रों पर रंगोली, पोस्टर निर्माण, वृक्षारोपण एवं गोष्ठियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों, महिलाओं तथा आम नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण एवं लोकतंत्र सशक्तिकरण से जोड़ने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम में “हर वोट के साथ एक पौधा लगाओ”, “स्वस्थ लोकतंत्र, हरा पर्यावरण”, “मैं वोट दूँगा, मैं पेड़ लगाऊँगा” और “Green Future, Strong Democracy” जैसे प्रेरणादायक नारों के माध्यम से जनमानस को प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में डीडीसी स्पर्श गुप्ता, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग श्री रविशंकर तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, रेडक्रॉस के सचिव श्री मिक्की साह सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के समापन पर जिला प्रशासन ने समस्त नागरिकों से अपील की कि वे एकल उपयोग प्लास्टिक का पूर्ण बहिष्कार करें, अधिकाधिक वृक्षारोपण करें एवं पर्यावरण संरक्षण तथा लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *