• Wed. Sep 10th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ईवीएम-वीवीपैट को लेकर जागरूकता अभियान शुरू, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन को दिखाई हरी झंडी।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।



आगामी चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) तथा वीवीपैट (VVPAT) की कार्यप्रणाली से आमजन को अवगत कराने के उद्देश्य से सोमवार को किशनगंज समाहरणालय परिसर से मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन (MDV) को रवाना किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री विशाल राज (भा.प्र.से.) ने वैन को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना के निर्देशानुसार यह विशेष पहल की गई है। किशनगंज जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग वैन चलाई जा रही हैं, जो एक माह के भीतर जिले के हर मतदान भवन (PSL), निर्वाचक साक्षरता क्लब तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जाकर ईवीएम और वीवीपैट का लाइव डेमोंस्ट्रेशन देंगी। आयोग की ओर से चुनाव तिथि घोषित होते ही यह अभियान रोक दिया जाएगा।

मतदाताओं को मिलेगा प्रत्यक्ष अनुभव

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट मशीन की कार्यप्रणाली से सीधे तौर पर परिचित कराना है। इससे विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले युवा, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित होंगे। मतदान से जुड़ी तकनीकी जानकारी की कमी के कारण जो झिझक मतदाताओं में देखी जाती है, उसे इस पहल के माध्यम से दूर किया जाएगा।

प्रशिक्षित कर्मी देंगे मार्गदर्शन

मोबाइल वैन में प्रशिक्षित कर्मी तैनात किए गए हैं, जो ईवीएम का बटन दबाने से लेकर वीवीपैट स्लिप देखने तक की पूरी प्रक्रिया को समझाएंगे। साथ ही, मतदाताओं के सवालों के जवाब भी मौके पर ही दिए जाएंगे। वैन में ऑडियो-विजुअल सामग्री, पोस्टर और बैनरों के माध्यम से भी मतदान प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी जा रही है।

यह अभियान निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वास बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जिससे मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *