राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
बुनियाद केंद्र, किशनगंज में 18 दिसंबर 2025 को सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ जागरूकता एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रबंधक नूरी बेगम ने की, जिसमें जिले की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में GPSVS (MRC Program) से मो. आज़ाद, मो. रिज़वी हुसैन, इतखाश अनवर एवं प्रियंका कुमारी, तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट से मो. नदीम तथा निर्माण चक के कर्मी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बुनियाद केंद्र के माध्यम से दिव्यांगजनों, वृद्धजनों एवं अन्य लक्षित समूहों को प्रदान की जा रही सेवाओं की विस्तृत जानकारी साझा की गई।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना पर विशेष चर्चा की गई। योजना के उद्देश्यों, पात्रता एवं लाभ से संबंधित जानकारी देते हुए इसके प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया गया, ताकि समाज के जरूरतमंद वर्गों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।
इस अवसर पर बुनियाद केंद्र के तकनीकी कर्मी मो. नौशाद आलम, आलोक कुमार वर्मा, मो. असीम कमर एवं जिला लेखापाल पुष्कर पुष्प भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक संस्थाओं के साथ समन्वय सुदृढ़ करने एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच बढ़ाने पर बल दिया गया।
