• Wed. Jan 7th, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल में “ड्रग अवेयरनेस एंड वेलनेस नेविगेशन – फॉर ए ड्रग फ्री इंडिया” योजना के तहत राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में युवाओं को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया तथा उनके अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पैनल अधिवक्ता संगीता मानव, औषधि निरीक्षक राज रंजन, सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल अजय करकट्टा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम में सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए।

इसके अलावा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता जय किशन प्रसाद एवं सोनी कुमार द्वारा +2 इंटर उच्च विद्यालय, किशनगंज तथा बालिका उच्च विद्यालय, किशनगंज में “आज की रक्षा, कल की सुरक्षा” पहल के तहत पर्यावरणीय विधिक साक्षरता एवं सामुदायिक संरक्षण पहल के कार्यान्वयन हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *