राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
सामाजिक सुरक्षा कोषांग, किशनगंज के अंतर्गत वृद्धजन के समाज में सेवा, सम्मान और समर्पण हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आदर्श मध्य विद्यालय, सिमलबारी में किया गया। इस कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक रवि शंकर तिवारी, बुनियाद केंद्र की जिला प्रबंधक नूरी बेगम, बुनियाद केंद्र के सभी कर्मी, प्रधानाध्यापक मो. मतिउर रहमान, सभी शिक्षक और बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने शपथ ली कि वे वृद्धजन का सम्मान करेंगे और उनकी देखभाल के प्रति समर्पित रहेंगे। इसके अलावा, “वृद्धजन का समाज में महत्व” विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।