Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अंडर-15 शतरंज प्रतियोगिता में आयुष और पलचीन ने मारी बाजी।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में तथा लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी के सहयोग से रविवार को खेल भवन, खगड़ा में 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के बीच एक निःशुल्क ओपन जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में आयुष कुमार और बालिका वर्ग में पलचीन जैन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष धनंजय जायसवाल एवं वरीय उपाध्यक्ष मनीष कासलीवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शतरंज खेलना विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी है, क्योंकि यह न केवल स्वस्थ मनोरंजन का साधन है बल्कि उनकी एकाग्रता, तर्कशीलता और सकारात्मक सोच को भी विकसित करता है।

संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता तथा आयोजन सचिव एवं चेस क्रॉप्स प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि बालक वर्ग में सुरोनोय दास द्वितीय तथा श्रीजय पाल तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में धान्वी कर्मकार ने दूसरा और अपर्णा शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में नमन कुमार सिंह, केशव मित्तल, आदर्श भास्कर, दृष्टि दिया प्रामाणिक, अंश साहा, अमायरा रहमान, जयश्री प्रभा, रचित बियानी, हिमांश जैन, तनय अग्रवाल, सार्थक अग्रवाल, श्रेयांश दीप सहित अन्य प्रतिभागियों के प्रदर्शन की भी सराहना की गई।

प्रतियोगिता के शीर्ष विजेताओं को संघ की ओर से नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि धनंजय जायसवाल, मनीष कासलीवाल, दीप कुमार, बासुकीनाथ गुप्ता, विशाल जैन, साजिदूर रहमान एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

मौके पर अभिभावकों में रंजीत प्रामाणिक, सुनीता दत्ता दास, हादिया रहमान, पिंकी भास्कर, देवयानी दे, प्रिया चौधरी, स्मिता दास, रंजना वर्मा, अनुपमा कुमारी, आनंद जैन, ज्ञान प्रकाश सहित कई लोग मौजूद थे।

निर्णायक मंडल में संघ के मुख्य निर्णायक सुधांशु सरकार, सहायक निर्णायक अंशुमन राज एवं रौनक कुमार, तथा संयुक्त सचिव रोहन कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *