• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

चेस क्रॉप्स शतरंज में आयुष, पलचीन, धान्वी और सार्थक बने विजेता।

सारस न्यूज, राहुल कुमार, किशनगंज।

जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा खगड़ा स्थित खेल भवन-सह-व्यायामशाला में रविवार को प्रशिक्षुओं के बीच एक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दो दर्जन से अधिक बाल खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अपने-अपने आयु वर्ग में आयुष कुमार, पलचीन जैन, धान्वी कर्मकार और सार्थक आनंद को विजेता घोषित किया गया।

उक्त जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता और आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने बताया कि अंडर-15 आयु वर्ग में आयुष के बाद रचित बियानी और युवराज साह ने स्थान प्राप्त किया, जबकि अंडर-13 में पलचीन के बाद सार्थक अग्रवाल और केशव मित्तल स्थान पर काबिज हुए। अंडर-11 आयु वर्ग में धान्वी के बाद हिमांश जैन और आयुष आनंद रहे। अंडर-9 में सार्थक के बाद रेयांश राज सिंह और अनंत कर्ण को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

इसके अतिरिक्त, ऋषभ आनंद, आरव कुमार, आदर्श भास्कर, आद्विक दास, अपर्णा शर्मा, दर्श चितलांगिया, गौरव कुमार, इनाया अहमद, जयश्री प्रभा, कौनिक जैन, कुंज जैन, नैतिक साहा, रौनक कुमार साहा, शिवप्रिय गुप्ता, सृष्टि कुमारी और अन्य खिलाड़ियों ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया और विजेताओं के करीब रहे।

इस प्रतियोगिता के सभी शीर्ष विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, साथ ही अन्य प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कृत करने में संघ के उपाध्यक्ष बसुकी नाथ गुप्ता, अभिभावक ओमप्रकाश भास्कर, रंजन कुमार, शिव शंकर गुप्ता, प्रमोद कुमार साह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने योगदान दिया। प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं को संभालने में संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, रोहन कुमार और अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *