राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
18 जुलाई से 14 अगस्त तक 1.56 लाख कार्डों का हुआ निर्माण
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत शत-प्रतिशत लाभुकों के आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर जिले में विशेष अभियान सफल रहा। यह अभियान 18 जुलाई से 14 अगस्त के बीच संचालित किया गया, जिसमें जिला पदाधिकारी श्री तुषार सिंगला के दिशा-निर्देश में कुल 1 लाख 56 हजार लाभुकों के आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किया गया। कार्ड निर्माण की प्रक्रिया अभी भी जारी है। स्वतंत्रता दिवस के अपने अभिभाषण में, जिला पदाधिकारी ने इस अभियान में बेहतर उपलब्धि के लिए सभी के कार्यों की सराहना की।
योजना का लाभ उठाने का आग्रह
सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि योग्य लाभुकों को आयुष्मान कार्ड निर्गत करने के लिए लगातार जरूरी कार्रवाई की जा रही है। संबंधित मामलों की नियमित समीक्षा की जा रही है। जिले के सभी पीडीएस दुकानों पर नजदीकी सीएससी संचालकों की मदद से कार्ड निर्माण के लिए आवेदन की प्रक्रिया की गई। जिला प्रशासन के सहयोग से पंचायत स्तर पर भी आवेदन के लिए आवश्यक इंतजाम किए गए थे, जिनकी नियमित मॉनिटरिंग जिलाधिकारी द्वारा की जा रही थी। कार्ड निर्माण को लेकर लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से आशा, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, और एएनएम के माध्यम से क्षेत्र में जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से 2.51 लाख लाभुकों के कार्ड निर्माण के लक्ष्य के आलोक में जिले में कुल 62 प्रतिशत कार्डों का निर्माण किया गया है। लाभुकों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने की दिशा में विभागीय प्रयास निरंतर जारी है।
कार्ड निर्माण की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी
डीपीएम स्वास्थ्य डॉ. मुनाजिम ने बताया कि आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभुकों को योजना का लाभ मुहैया कराया जा सके। उन्होंने बताया कि ऐसे लाभुक, जिनका नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की सूची में शामिल नहीं है लेकिन उनका राशन कार्ड राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बना हुआ है, वे मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं।