Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज शहर में कई जगहों पर बाबा लोकनाथ की पूजा पूरे विधि- विधान व परंपरा के साथ हुआ संपन्न।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों में बाबा लोकनाथ की जयंती बड़े धूमधाम और पूरे विधि-विधान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बाबा लोकनाथ के मंदिर को भव्य और आकर्षक तरीके से सजाया गया था। रविवार को मनाई गई इस जयंती में सुबह पूजा-अर्चना और भोग लगाया गया, जबकि शाम को आरती का आयोजन हुआ। शहर के खगड़ा, रुइधाशा, और लाइन जैसे स्थानों पर भी विधि-विधान और पंरपरा के साथ पूजा की गई। बंगाल के रामपुर, चाकुलिया, और कानकी जैसे स्थानों में भी यह उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। खगड़ा स्कूल के पास स्थित बाबा लोकनाथ के मंदिर में भी इस अवसर पर विशेष सजावट की गई थी। श्रद्धालुओं में से देवदास व चंदन गोस्वामी, मनोज मजूमदार आदि ने बताया कि बाबा लोकनाथ की जयंती हर वर्ष धूमधाम से मनाई जाती है और इस बार भी परंपरा का पालन करते हुए जयंती मनाई गई। पूजा के बाद भक्तों ने बाबा लोकनाथ के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इसके पश्चात महाप्रसाद खिचड़ी का वितरण किया गया, जिसमें कई लोग मंदिर परिसर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किए। यह पूजा विशेष रूप से बंगाली समुदाय के लोगों द्वारा मनाई जाती है और इसमें समुदाय की एकता और श्रद्धा का विशेष महत्व है।

ChatGPT can make 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *