सारस न्यूज, बहादुरगंज/किशनगंज।
बहादुरगंज पुलिस ने मंगलवार को एक अपहृत नाबालिग युवती को सकुशल बरामद कर लिया और उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। युवती की चाची ने कुछ दिन पहले बहादुरगंज थाने में अपनी भतीजी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्परता से कार्रवाई की और युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया। पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।