Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज पुलिस ने 12 ऊंटों से भरा ट्रक किया जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

तस्करी के उद्देश्य से एक ट्रक में लादकर ले जाए जा रहे 12 ऊंटों को बहादुरगंज पुलिस ने आजाद चौक के पास से जब्त कर लिया। मौके से तीन लोगों को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार तड़के अररिया-बहादुरगंज मुख्य मार्ग (NH 327E) पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एक ट्रक (UP 15 GT 7231) को आजाद चौक के पास रोका। जांच के दौरान ट्रक में ठूंस-ठूंसकर 12 ऊंट लदे पाए गए।

तस्करों के पास नहीं थे वैध दस्तावेज

पुलिस ने ट्रक चालक सहित अन्य दो लोगों से पशु परिवहन के वैध दस्तावेज मांगे, लेकिन वे कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर तीनों तस्करों को हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान:

  1. सहजाद (पिता: गुलजार) – बागपत, उत्तर प्रदेश
  2. विकार (पिता: मोनिश) – मेरठ, उत्तर प्रदेश
  3. जुल्फेकार (पिता: इसरार) – मेरठ, उत्तर प्रदेश

थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी ऊंटों को राजस्थान से लोड कर पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र इस्लामपुर ले जाया जा रहा था। पशुओं को अमानवीय तरीके से ठूंसकर ट्रक में रखा गया था।

NH 327E पर मवेशी तस्करी पर बढ़ी पुलिस की सख्ती

ज्ञातव्य हो कि अररिया से गलगलिया तक जाने वाले NH 327E पर लगातार मवेशी तस्करी, मादक पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ माह पूर्व पूर्णिया जोन के डीआईजी प्रमोद कुमार ने तस्करी पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे।

इसके बाद से किशनगंज जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस लगातार कार्रवाई कर तस्करी के अवैध कारोबार की कमर तोड़ने में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *