सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
अररिया-बहादुरगंज मुख्य मार्ग (एनएच-327ई) पर एलआरपी चौक के पास बहादुरगंज पुलिस ने मवेशियों से लदा एक कंटेनर जब्त किया। इस दौरान पुलिस ने कंटेनर के चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर कंटेनर में लदे 25 भैंसों को बरामद किया।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान निम्नलिखित रूप से हुई:
- फुरकान (पिता: अमानत), निवासी: दकिया चमन, थाना डिंडोली, जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश।
- नसीम (पिता: इशहाक), निवासी: कस्सवान, थाना शाहपुर, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश।
थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अररिया के रास्ते तस्करी के लिए मवेशी लादकर एक कंटेनर बहादुरगंज की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने PB-13 BS-9986 नंबर के कंटेनर को एलआरपी चौक के पास रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान कंटेनर के भीतर 25 भैंसें बंधी हुई पाई गईं। मौके पर ही चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मवेशियों को मुजफ्फरपुर से लोड कर पश्चिम बंगाल के पांजीपारा ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ बहादुरगंज थाना में सुसंगत धाराओं के तहत थाना कांड संख्या 06/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में अररिया के रास्ते गलगलिया सहित सीमावर्ती क्षेत्रों से मवेशी तस्करी के कई मामले सामने आए हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक के किशनगंज दौरे के बाद पुलिस अधीक्षक को तस्करी रोकने के सख्त निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से पुलिस ने तस्करी पर रोकथाम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है और सीमावर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है।