सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
गलगलिया बहादुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर एलआरपी चौक के समीप कोयला लदी तीन ओवरलोड ट्रक को बहादुरगंज थाना कि पुलिस नें जब्त करने मे सफलता प्राप्त कि है। जहाँ जब्त तीनो ट्रक के कागजात सहित वजन पर्ची को पुलिस थाना द्वारा जिला परिवहन विभाग के कार्यालय भेजकर अग्रतर कार्यवाही हेतु अनुशंसा कि गयी है।
संदर्भ मे जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार नें बताया कि बिहार बंगाल सीमा से होकर आए दिन गिट्टी, बालू, बेडमिसाली, कोयला लदी वाहनों का परिचालन जारी है। जहाँ इसी क्रम मे ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही पुलिस टिम सहित खनन एवं परिवहन विभाग कि टिम द्वारा कार्यवाही भी जारी है। वहीँ गुप्त सुचना के आधार पर बहादुरगंज थाना कि पुलिस के द्वारा उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।