सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नटवापाड़ा पंचायत के कन्हैयाबाड़ी पुल के समीप किशनगंज की और से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट मे आ जाने से मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जहाँ इस दुर्घटना मे मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। वहीँ घटना के तुरंत बाद धनपुरा ओपी प्रभारी वीरप्रकाश सिंह ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना मे घायल तीनो जख्मी युवक को इलाज हेतु सदर अस्पताल भेजवाया एवं बहादुरगंज थाना को घटना की सूचना से अवगत करवाया। वहीँ सूचना पर पहुंची बहादुरगंज पुलिस के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल एवं ट्रैक्टर को अपने कब्जे मे लेकर बहादुरगंज थाना मे लाया गया है साथ ही साथ दुर्घटना मे घायल जख्मी के परिजनों को घटना की सूचना से अवगत करवाया गया है। वहीँ दुर्घटना मे घायल मोटरसाइकिल चालक की पहचान सनफ़राज पिता साबिर आलम बैगना निवासी के रूप मे हुई है। वहीँ अन्य दो घायलों की कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है। जहाँ सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड मे तीनो घायलों का इलाज बदस्तूर जारी है।
