सारस न्यूज टीम, पटना।
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सोमवार को 31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। इसमें रांची की भावना नंदा टापर रहीं। मध्य प्रदेश के सागर निवासी दिव्यांशु गुप्ता को दूसरा, मधुबनी के राघव को तीसरा, मोतिहारी के स्नेहा सिंह चौथा एवं मधेपुरा की पायल मिश्रा को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं किशनगंज जिले के बहादुरगंज के क़ाज़ी टोला डोहर के मोहम्मद कामरान ने भी ज्यूडिशियल एग्जाम में सफलता हासिल की है। उनकी सफलता से घर-परिवार में उत्सव का माहौल है। सारस न्यूज से बात करते हुए बहादुरगंज के मोहम्मद कामरान ने बताया कि इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता का योगदान है। सभी ने बहुत सपोर्ट किया। रोजाना आठ से दस घंटे की पढ़ाई की। जिससे सफलता मिली।
आयोग के सचिव अमरेंद्र कुमार ने बताया कि असैनिक न्यायाधीश कनीय कोटी के पदों पर नियुक्ति के लिए मुख्य परीक्षा में 688 उम्मीदवार सफल हुए थे। इसमें 278 को साक्षात्कार में न्यूनतम योग्यता प्रदायी 35 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त हुआ है। इसके कारण इन उम्मीवारों को मेधा सूची में शामिल नहीं किया गया। इसके अतिरिक्त तीन उम्मीदवारों को अन्य कारणों से अनर्हित किया गया है। आयोग के सचिव ने बताया कि परिणाम आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी रौल नंबर व जन्म तिथि डालकर डाउनलोड कर सकते हैं।