सारस न्यूज, बहादुरगंज।
किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भाटाबारी में 19 नवंबर की शाम गला रेतकर एक महिला की हत्या का किशनगंज पुलिस ने 48 घंटे के अन्दर उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त एवं हत्या में प्रयुक्त दबिया, मोबाइल और अन्य सामग्री बरामद किया। बीते शनिवार 19 नवंबर की संध्या सूचना मिली कि ग्राम बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भाटाबारी में एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। उक्त सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहुँचकर जाँच पड़ताल शुरू की एवं वरीय पदाधिकारी को सूचना दी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी ने भी घटना स्थल पर पहुँचकर जाँच पड़ताल की। मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, किशनगंज भेजा गया एवं एफ०एस०एल० की टीम को बुलाकर साक्ष्य का संकलन किया गया। आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से घटना को अंजाम देने वाले मृतिका के पति मोहन लाल सिंह को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून लगे दबिया को बरामद किया गया एवं खून लगा मृतिका का मोबाइल एवं अन्य सामग्री भी बरामद किया गया। मृतका के पिता- विन्देश्वर प्रसाद सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर बहादुरगंज थाना काण्ड सं0 307/22 धारा 302,304 दर्ज किया एवं गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।