देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
सीमावर्ती क्षेत्र नेपाल के रास्ते मवेशियों की तस्करी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध को लेकर लगातार एसएसबी एवम पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में झींगाकाटा हाट के समीप नेपाल की सीमा पार कर आ रही एक पिकअप वैन को एसएसबी के जवानों ने रोककर तलाशी लेने का कार्य किया। जहां तलाशी के क्रम में पिकअप वैन में लदे 6 मवेशी को जब्त कर बहादुरगंज पुलिस के हवाले करने का कार्य किया। वहीं मौके से पीकअप वैन चालक एवम एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध बहादुरगंज थाने में मामला दर्ज कर पकड़ाए व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि पकड़ाए व्यक्तियों की पहचान जहांगीर आलम एवम इब्राहिम आलम के रूप में हुई है।